आईपीएल-5: खिलाड़ियों की नीलामी 4 को होगी - Zee News हिंदी

आईपीएल-5: खिलाड़ियों की नीलामी 4 को होगी


 

मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के लिए चार फरवरी को बेंगलुरू में खिलाड़ियों की नीलामी होगी।

 

आईपीएल के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने नीलामी की तारीख और आयोजन स्थल के नाम की पुष्टि करते हुए कहा कि आईपीएल के पांचवें संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी चार फरवरी को बेंगलुरू में होगी। इसमें फ्रेंचाइजी टीमें उसी प्रक्रिया को आधार बनाएंगी, जिसके अंतर्गत अब तब के सभी संस्करणों के लिए नालामी आयोजित की गई है।

 

आईपीएल के पांचवें संस्करण का आयोजन चार अप्रैल से होना है। उद्घाटन मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। केरल टस्कर्स फ्रेंचाइजी टीम को भंग किए जाने के बाद पांचवें संस्करण में नौ टीमें हिस्सा लेंगी।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 25, 2012, 16:47

comments powered by Disqus