आईपीएल-5 में भी पाक खिलाड़ी नहीं - Zee News हिंदी

आईपीएल-5 में भी पाक खिलाड़ी नहीं

नई दिल्ली। आईपीएल के पांचवें संस्करण की शुरूआत चार अप्रैल, 2012 से होगी लेकिन ऐसा लगता है पाकिस्तानी खिलाड़ियों के आईपीएल में खेलने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई है। आईपीएल-5 का फाइनल मुकाबला 27 मई को खेला जाएगा।

 

आईपीएल के नए चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा है कि यह आईपीएल फ्रेंचाईजी पर निर्भर करता है कि वे पाक खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करते हैं या नहीं। बीसीसीआई के सचिव संजय जगदाले द्वारा जारी बयान के मुताबिक आईपीएल की गवर्निग काउंसिल ने शुक्रवार को हैदराबाद में हुई बैठक के बाद अगले संस्करण की तारीख की घोषणा की। जगदाले ने कहा, ‘आईपीएल-5 का आगाज उद्घाटन मैच से पहले तीन अप्रैल को चेन्नई में होगा। इसके लिए खिलाड़ियों की नीलामी अगली बैठक में तय की जाएगी।' (एजेंसी)

First Published: Friday, October 14, 2011, 18:12

comments powered by Disqus