Last Updated: Tuesday, March 12, 2013, 21:27

कोलकाता : बालीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा सहित अन्य सितारे इंडियन प्रीमियर लीग छह के उद्घाटन समारोह में परफोर्म करेंगे जिसका आयोजन दो अप्रैल को यहां के साल्ट लेक स्टेडियम में किया जाएगा।
राज्य के खेल मंत्री मदन मित्रा ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि उद्घाटन समारोह का आयोजन आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राडर्स टीम के मालिक शाहरूख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट करेगी।
केकेआर ने पिछले साल फाइनल में दिल्ली डेयरडेविल्स को हराकर आईपीएल पांच का खिताब जीता था। मित्रा ने कहा कि स्टेडियम को समारोह की मेजबानी की स्वीकृति देने में कोई समस्या नहीं है क्योंकि कार्यक्रम से पहले या बाद में किसी मैच के आयोजन का कार्यक्रम नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 12, 2013, 21:27