Last Updated: Thursday, August 29, 2013, 15:01
हैदराबाद : हैदराबाद हॉटशाट्स ने इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) ने यहां जीएमसी बालयोगी इंडोर स्टेडियम में पुणे पिस्टंस के खिलाफ सेमीफाइनल में 3.0 से जीत दर्ज करके फाइनल में प्रवेश कर लिया।
हैदराबाद हॉटशाट्स की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने पुणे की जूलियन शेंक को महिला एकल में 21-10, 19-21, 11-08 से जबकि अजय जयराम ने तियान मिन्ह न्यूजेन को 21-12, 21-11 से परास्त किया।
हॉटशॉट्स के गोह वी शेम और वाह लिम खिम की जोड़ी ने पुणे के जोआशिम फिशर और सानावे थॉमस की जोड़ी को युगल में परास्त करके अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। हॉटशॉट्स की जोड़ी ने 16-21, 21-14, 11-07 से जीत दर्ज की। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 29, 2013, 15:01