Last Updated: Thursday, August 15, 2013, 00:57
नई दिल्ली : पुणे पिस्टंस टीम ने इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) के पहले संस्करण के उद्घाटन मुकाबले में बुधवार को दिल्ली स्मैशर्स को 3-2 से हरा दिया। पिस्टंस ने महिला एकल, दूसरा पुरुष एकल और मिश्रित युगल मैच जीते जबकि स्मैशर्स पहला एकल और पुरुष युगल मैच ही जीत सके। सिरी फोर्ट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के सभी मैच रोचक और रोमांचक रहे। खासतौर पर निर्णायक मिश्रित युगल मुकाबला खासा रोमांचक रहा क्योंकि इसमें दोनों टीमों की आयकन खिलाड़ी खेल रही थीं और दोनों ही पर अपनी टीम को विजयश्री दिलाने का दबाव और जिम्मेदारी थी।
बाजी अंतत: पिस्टंस की आयकन खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा को मिली। पोनप्पा ने अपने पुरुष जोड़ीदार जोएकिम फिशर नील्सन के साथ मिलकर स्मैशर्स की आयकन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा और कीन कीत कू की जोड़ी को पराजित किया।
गुट्टा के साथ विश्व चैम्पियनशिप (2011) में कांस्य और 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुकीं पोनप्पा ने यह मैच 21-19, 16-21, 11-3 से जीता। यह मैच 52 मिनट चला। इस मैच के साथ पिस्टंस ने 3-2 से पहला मुकाबला अपने नाम किया।
इससे पहले, सौरव वर्मा ने पिस्टंस को अपने शानदार खेल की बदौलत 2-2 की बराबरी दिलाई थी। सौरव ने दिन के दूससे पुरुष एकल मैच में स्मैशर्स के एचएस प्रनॉय को 21-16, 19-21, 11-5 से हराया। यह मैच 52 मिनट चला। पिस्टंस के लिए दिन की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं थी क्योंकि पहले ही एकल मैच में स्मैशर्स के साई प्रणीत ने उसके स्टार एकल खिलाड़ी तेन मेन नुगेन को 21-16, 21-20 से हराया था। यह मैच 37 मिनट चला था।
इसकी मदद से स्मैशर्स ने 1-0 की बढ़त हासिल की थी लेकिन महिला एकल मैच में विश्व की दूसरी वरीय जूलियन शेंक ने स्मैशर्स की नाचाओन जिंदापोन को 21-15, 21-6 से हराकर स्कोर 1-1 कर दिया। शेंक ने यह मैच 29 मिनट में जीता। इसके बाद स्मैशर्स के बूंग हियोंग तान और कीन कीत कू की पुरुष युगल जोड़ी ने दिन का तीसरा मैच जीतते हुए अपनी टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी।
बूंग और कू ने पिस्टंस के के. रुपेश कुमार और टी. सानावे थॉमस की जोड़ी को 21-13, 21-16 से हराया। यह मैच 32 मिनट चला। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 15, 2013, 00:57