Last Updated: Wednesday, October 3, 2012, 18:38
मुंबई : अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के व्यावसायिक साझीदार आईएमजी रिलाइंस ने आज टेन स्पोटर्स चैनल से तीन साल का करार किया, जिसके अंतर्गत वह आईलीग और फेडरेशन कप प्रतियोगिता का प्रसारण करेगा।
आज यहां दी गयी जानकारी के अनुसार प्रतियोगिताओं के मैच विभिन्न चैनलों के जरिये प्रसारित किये जाएगें जिसमें टेलीविजन के अलावा आईपीटीवी डीटीएच एचआईटीएस इंटरनेट और मोबाइल शामिल है। आईलीग प्रतियोगिता शनिवार को शुरू हो रही है। टेन स्पाटर्स 75 मैचों का प्रसारण करेगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 3, 2012, 18:38