`आईलीग में बेदाग घरेलू रिकार्ड बनाये रखेगा यूएसएफसी`

`आईलीग में बेदाग घरेलू रिकार्ड बनाये रखेगा यूएसएफसी`

गैंगटोट: भारत के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया ने कहा है कि उनकी टीम युनाइटेड सिक्किम फुटबाल क्लब आई लीग सत्र में अपना अपराजेय घरेलू रिकार्ड बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेगी ।

भूटिया ने पत्रकारों से कहा ,‘ यूएसएफसी को अच्छे प्रदर्शन का यकीन है । हम बेहतरीन घरेलू रिकार्ड बरकरार रखने की कोशिश करेंगे ।’ आई लीग सत्र की शुरूआत शनिवार को होगी जब यूएसएफसी को डेम्पो से पहला मैच खेलना है । (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 4, 2012, 14:39

comments powered by Disqus