आईसीसी का `नो बॉल` के लिए एक और नियम

आईसीसी का `नो बॉल` के लिए एक और नियम

आईसीसी का `नो बॉल` के लिए एक और नियमदुबई : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय, टेस्ट क्रिकेट तथा ट्वेंटी-20 मुकाबलों के लिए `नो बॉल` दिए जाने के लिए एक और परिस्थिति की घोषणा की। नई परिस्थिति के तहत यदि गेंदबाज गेंद फेंकने के समय नॉन स्ट्राइकर छोर के स्टम्प को उखाड़ता है तो मैदान पर मौजूद अम्पायर उस गेंद को `नो बॉल` करार देगा।

नो बॉल का यह नया नियम 30 अप्रैल से लागू होगा तथा इस नए नियम के तहत पहला मैच जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच बुलावायो में तीन मई को खेला जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच होगा। आईसीसी के प्रबंधक ज्योफ एलारडाइस ने कहा कि वर्तमान समय में इस तरह की परिस्थिति में अम्पायर इसे `डेड बॉल` घोषित कर देता है, जो इसके लिए सही निर्णय नहीं है। मेलबर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने हाल ही में निर्णय लिया है कि ऐसी गेंद को नो बॉल घोषित किया जाए और एक अक्टूबर 2013 से यह नया नियम लागू कर दिया है। आईसीसी ने एमसीसी के निर्णय को मद्देनजर रखते हुए सिफारिश की कि नए नो बॉल कानून को शीघ्र से शीघ्र अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी शामिल किया जाए।

आईसीसी की मुख्य कार्यकारी समिति ने इस सिफारिश को मार्च में दुबई में हुई बैठक में अपनी मंजूरी दे दी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 4, 2013, 21:49

comments powered by Disqus