Last Updated: Wednesday, July 31, 2013, 14:57

वेलिंगटन : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 2015 में होने वाले विश्व कप की आधिकारिक वेबसाइट लांच कर दी है। यह विश्व कप आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आयोजित किया जाएगा। संयोग से कल मेलबर्न और वेलिंगटन में टूर्नामेंट के ग्रुप, मैचों के आयोजन स्थलों और कार्यक्रम की घोषणा की गयी।
फरवरी और मार्च 2015 में होने वाले टूर्नामेंट की ताजा जानकारी क्रिकेटवर्ल्डकप.काम में उपलब्ध होगी। इसमें टूर्नामेंट, टिकट, खिलाड़ियों, टीम और स्थान के साथ साथ दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के लिये यात्रा पैकेज की जानकारी भी होगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 31, 2013, 14:57