आईसीसी टी-20 रैंकिंग का समर्थन - Zee News हिंदी

आईसीसी टी-20 रैंकिंग का समर्थन



दुबई : शीर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों ने सोमवार को शुरू की गई आईसीसी टी-20 टीम और खिलाड़ियों की रैंकिंग का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि इससे खिलाड़ियों को अपने आकलन का अच्छा मौका मिलेगा और टी-20 मैचों की अहमियत बढ़ेगी। आईसीसी विश्व टी-20 चैंपियन इंग्लैंड नंबर वन रैंकिंग पर काबिज है, जबकि इंग्लैंड के ईयोन मोर्गन, श्रीलंका के अजंता मेंडिस और आस्ट्रेलिया के शेन वाटसन क्रमश: शीर्ष बल्लेबाज, गेंदबाज और हरफनमौला हैं।

 

श्रीलंका के कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने कहा कि टी-20 क्रिकेट के लिए नई रैंकिंग अच्छी बात है और सोने पे सुहागा यह है कि श्रीलंका नंबर वन पर पहुंचने के करीब है। भारत यदि इंग्लैंड को और श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान को आगामी टी20 मैचों में हरा देती है तो श्रीलंका नंबर वन पर काबिज हो जाएगा।

 

दिलशान ने कहा कि किसी भी प्रारूप में नंबर वन या दो तक पहुंचने से साबित होता है कि आप अच्छा खेल रहे हैं। हमने टी-20 क्रिकेट में अच्छा खेला है । दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने कहा कि टी-20 टीम और खिलाड़ियों की रैंकिंग अच्छी पहल है। पिछले कुछ साल में टी-20 क्रिकेट काफी लोकप्रिय हुआ है और रैंकिंग से अब दो देशों के बीच होने वाली श्रृंखला में इक्के दुक्के टी-20 मैचों की अहमियत बढ़ेगी।

(एजेंसी)

First Published: Monday, October 24, 2011, 18:15

comments powered by Disqus