Last Updated: Tuesday, June 26, 2012, 15:58

दुबई : महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर मंगलवार को जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की बल्लेबाजी की टेस्ट रैंकिंग में एक स्थान के फायदे के साथ 11वें स्थान पर हैं। सचिन के 749 अंक हैं और वह शीर्ष 20 में एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। वेस्टइंडीज के शिवनरायण चंद्रपाल इस सूची में शीर्ष पर चल रहे हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ गाले में पहले टेस्ट में नाबाद 199 रन की पारी खेलकर श्रीलंका की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कुमार संगकारा तीन स्थान के फायदे के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजों की सूची में भारत के जहीर खान एक स्थान चढ़कर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि प्रज्ञान ओझा 20वें नंबर पर बरकरार हैं। दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन गेंदबाजी सूची में शीर्ष पर चल रहे हैं जबकि उनके बाद पाकिस्तान के सईद अजमल और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन का नंबर आता है। आईसीसी के टेस्ट आलराउंडरों की सूची में बांग्लादेश के साकिब अल हसन चोटी पर हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 26, 2012, 15:58