आईसीसी रैंकिंग में द्रविड़ टॉप-10 में - Zee News हिंदी

आईसीसी रैंकिंग में द्रविड़ टॉप-10 में

दुबई: वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा क्रिकेट श्रृंखला के पहले दो टेस्ट में शानदार प्रदर्शन से राहुल द्रविड़ शुक्रवार को जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहे जबकि वीवीएस लक्ष्मण 13वें स्थान पर पहुंच गये।

 

द्रविड़ ने हाल में ईडन गार्डंस में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान 119 रन की शानदार पारी खेली जबकि लक्ष्मण ने नाबाद 176 रन बनाये, जिससे भारतीय टीम इस मैच में पारी और 15 रन से जीत दर्ज कर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बनाने में कामयाब रही।

 

इस शानदार प्रदर्शन से द्रविड़ चार पायदान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गये जबकि लक्ष्मण को हाल में जारी टेस्ट बल्लेबाजी सूची में पांच पायदान का फायदा हुआ है जिससे वह 13वें स्थान पर काबिज हो गये हैं।
शीर्ष 10 में शामिल होने वाले अन्य भारतीय सचिन तेंदुलकर हैं जो 796 अंक से सूची में पांचवें नंबर पर बरकरार हैं जिसमें श्रीलंका के कुमार संगकारा शीर्ष पर हैं।

 

वेस्टइंडीज के मध्यक्रम के बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपाल ने दिल्ली में पहले टेस्ट में शतक जमाया था लेकिन उन्हें इसका लाभ नहीं मिला और वह चार पायदान खिसकने के बावजूद शीर्ष 10 में बरकरार हैं।

 

भारतीय गेंदबाजों में बायें हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने छह पायदान की छलांग लगायी जिससे वह 26वें नंबर पर पहुंच गये हैं जो अब तक उनके कैरियर की सबसे उंची रैंकिंग है। इस 25 वर्षीय स्पिनर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरूआती दो टेस्ट में 13 विकेट चटकाये हैं जिसमें उन्हें सात दिल्ली में और छह कोलकाता में मिले हैं। इस तरह उन्होंने भारत को श्रृंखला दिलाने में अहम भूमिका निभायी।

 

जहीर खान छठे नंबर पर बरकरार हैं और वह गेंदबाजी सूची में शीर्ष 10 में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय हैं।  दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन 902 अंक से इस पर कब्जा जमाये हैं।

 

शीर्ष 10 में शामिल अन्य भारतीय गेंदबाज ईशांत शर्मा हैं जो 17वें स्थान पर मौजूद हैं।  (एजेंसी)

First Published: Friday, November 18, 2011, 14:51

comments powered by Disqus