आईसीसी विश्व टी-20 क्वालीफायर कल से - Zee News हिंदी

आईसीसी विश्व टी-20 क्वालीफायर कल से

दुबई : इस साल होने वाले आईसीसी विश्व टी-20 कप के दो स्थानों के लिये 16 टीमें मंगलवार से दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले संयुक्त अरब अमीरात क्वालीफायर में एक दूसरे के आमने सामने होंगी।

 

आईसीसी विश्व टी-20 18 सितंबर से सात अक्तूबर तक श्रीलंका में आयोजित किया जायेगा और 16 एसोसिएट देशों के पास यूएई क्वालीफायर के दौरान इन दो स्थानों में प्रवेश करने का मौका होगा। अफगानिस्तान की टीम दुबई स्टेडियम में शुरूआती मैच में पपुआ न्यू गुएना के खिलाफ होगी जबकि आयरलैंड की टीम आईसीसी जीसीए नंबर 2 ग्राउंड में नामीबिया से भिड़ेगी।

 

अबुधाबी, दुबई और शारजाह में 13 से 24 मार्च तक पांच स्टेडियमों में कुल 72 मैच खेले जायेंगे जिसमें दर्शक मुफ्त में सभी मैच देख सकते हैं। बाईस मार्च को 61वें मैच के बाद पहले क्वालीफायर का पता चलेगा जबकि टूर्नामेंट के आखिरी दिन 71वें मैच में दूसरे क्वालीफायर का फैसला होगा।

 

दोनों क्वालीफायर फिर टूर्नामेंट के फाइनल में एक दूसरे से भिड़ेंगे और जो भी टीम मैच जीतेगी वह सिर्फ ट्राफी ही नहीं हासिल करेगी बल्कि उसे ग्रुप बी में आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के साथ शामिल होने का मौका मिलेगा ।
हारने वाली टीम ग्रुप ए में खेलेगी जिसमें गत चैम्पियन इंग्लैंड और 2007 की विजेता भारतीय टीम मौजूद है।  (एजेंसी)

First Published: Monday, March 12, 2012, 17:06

comments powered by Disqus