Last Updated: Saturday, January 14, 2012, 12:02
जयपुर : राजस्थान को अपनी धारदार गेंदबाजी से रणजी ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज पंकज सिंह ने कहा कि उन्होंने ‘बल्लेबाजों को आउट करने’ की कला सीख ली है लेकिन साथ ही जोर देकर कहा कि वह अपनी तेजी में इजाफा करना चाहते हैं।
हरियाणा के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले की दूसरी पारी में चार विकेट चटकाकर राजस्थान को जीत दिलाने वाले पंकज ने कहा, ‘मैंने बल्लेबाज को आउट करने की रणनीति बनाना और सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करना सीख लिया है। मेरा प्रमुख हथियार आउट स्विंगर है लेकिन अब मैंने गेंद को दोनों ओर मूव कराना सीख लिया है।’ एस श्रीसंत और मुनाफ पटेल के चोटिल होने पर चयनकर्ताओं ने 2008 में आस्ट्रेलियाई दौरे के लिए पंकज को टीम में जगह दी थी लेकिन इस तेज गेंदबाज ने कहा कि उसने तब से काफी कुछ सीखा है और परिपक्व हो गया है।
पंकज ने प्रेट्र से कहा, ‘जब मुझे |स्ट्रेलिया के खिलाफ श्रंखला के लिए चुना गया था तो मेरा अनुभव काफी कम था लेकिन अब मैं काफी परिपक्व हो गया हूं। मैंने विफलताओं के साथ आगे बढ़ना सीख लिया है और अब मैं निराश नहीं होता और आगे बढ़ता रहता हूं।’ इस युवा तेज गेंदबाज ने कहा कि अपनी गेंदबाजी को और धारदार बनाने के लिए उन्हें थोड़ी तेजी की जरूरत है।
पंकज ने कहा, ‘मैं अब भी 130..135 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गंेदबाजी कर रहा हूं और अपनी तेजी में थोड़ा इजाफा करना चाहता हूं।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 14, 2012, 17:32