आखिरी दो वनडे के लिए टीम में बदलाव नहीं

आखिरी दो वनडे के लिए टीम में बदलाव नहीं

आखिरी दो वनडे के लिए टीम में बदलाव नहीं रांची : भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली और धर्मशाला में होने वाले आखिरी दो वनडे मेचों के लिये पंद्रह सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया। भारत ने आज यहां इंग्लैंड को तीसरे मैच में सात विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बनायी।

बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान 23 और 27 जनवरी को क्रमश: मोहाली और धर्मशाला में होने वाले आखिरी दो मैचों के लिये कोई अभी श्रृंखला में 2-1 से बढ़त हासिल करने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया। ’’

टीम इस प्रकार हैः- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), गौतम गंभीर, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, सुरेश रैना, आर अश्विन, रविंदर जडेजा, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, अशोक डिंडा और शमी अहमद।

First Published: Sunday, January 20, 2013, 09:53

comments powered by Disqus