आखिर मान गए पेस, खेलेंगे अब लंदन ओलंपिक

आखिर मान गए पेस, खेलेंगे अब लंदन ओलंपिक

आखिर मान गए पेस, खेलेंगे अब लंदन ओलंपिकलंदन : अनुभवी लिएंडर पेस आखिरकार लंदन ओलंपिक में खेलने को राजी हो गए हैं। भारतीय टेनिस को झकझोर देने वाले चयन विवाद के बाद उन्होंने ओलंपिक के बहिष्कार की धमकी दे डाली थी।

ओलंपिक में भागीदारी को लेकर कई दिन चुप्पी साधने के बाद पेस ने यहां चल रहे विम्बलडन में चेक गणराज्य के राडेक स्टीपानेक के साथ पहले दौर का मैच जीतने के बाद प्रेस कांफेंस में भागीदारी की पुष्टि की ।

पेस ने कहा, ‘मैं ओलंपिक में उस टीम के साथ देश का प्रतिनिधित्व करूंगा जिसका चयन अखिल भारतीय टेनिस संघ ने किया है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं यहां खेलने के लिए आया हूं, राजनीति करने नहीं।’ भारत का नंबर एक युगल खिलाड़ी होने के बावजूद विष्णु वर्धन जैसे जूनियर खिलाड़ी के साथ जोड़ी बनाये जाने से खफा पेस ने ओलंपिक के बहिष्कार की धमकी दी थी।

पेस के मनचाहे जोड़ीदारों महेश भूपति और रोहन बोपन्ना ने उनके साथ खेलने से इनकार कर दिया । एआईटीए ने आखिरकार दबाव के आगे झुकते हुए दो टीमें ओलंपिक भेजने का फैसला किया जिससे पेस खफा थे ।

पेस की मिश्रित युगल में सानिया मिर्जा के साथ जोड़ी बनाई गई जबकि उसने महेश भूपति के साथ हाल ही में फ्रेंच ओपन जीता था । सानिया ने भी पेस को निशाना बनाते हुए कहा कि उन्हें मनाने के लिये उसका इस्तेमाल ‘चारे’ की तरह किया गया है।

First Published: Friday, June 29, 2012, 14:00

comments powered by Disqus