Last Updated: Friday, September 9, 2011, 11:57
न्यूयॉर्क. देशवासियों को फिर एक बार निराश कर गई लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी. भारत की उम्मीदों को उस समय झटका लगा जब ‘इंडियन एक्सप्रेस’ नाम से मशहूर देश की नंबर एक पुरुष युगल जोड़ी अमेरिकी ओपन टेनिस के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार गई.
इसके साथ ही पेस ने इस प्रतियोगिता के मिश्रित युगल के सेमीफाइनल मुकाबले से भी अपना नाम वापस ले लिया.
तीसरी वरीयता प्राप्त पेस और भूपति की जोड़ी को पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में पोलैंड के मारियस फायरस्टेनबर्ग और मार्सिन मतोवस्की की जोड़ी के हाथों 4-6, 6-7 से हार का सामना करना पड़ा. पेस और भूपति के क्वार्टर फाइनल में पराजित होने के बाद पुरुष युगल में भारत की चुनौती रोहन बोपन्ना के कंधों पर हैं.
रोहन पाकिस्तान के अपने जोड़ीदार ऐसाम उल हक कुरैशी के साथ रास हचिंस और कोलिन फ्लेमिंग की ब्रिटेन की जोड़ी के खिलाफ क्वार्टर फाइनल खेल रहे हैं. पेस के मिश्रित युगल से रीढ़ की हड्डी में दर्द के कारण अपना नाम वापस लेने के बाद उनका डेविस कप में खेलना भी संदिग्ध है. डेविस कप में भारत 16 से 18 सितंबर को जापान से भिड़ेगा.
First Published: Friday, September 9, 2011, 17:31