Last Updated: Monday, January 9, 2012, 12:24
नई दिल्ली : पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया मंगलवार को आखिरी बार देश के लिए खेलेंगे जब भारतीय फुटबॉल टीम का सामना उनके विदाई मैच में जर्मनी के बायर्न म्यूनिख क्लब से होगा।
पिछले साल अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कहने वाले भूटिया ने 1995 के बाद से लगातार 16 साल खेला। वह दस साल से अधिक समय भारतीय टीम के कप्तान रहे।
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर खेले जाने वाले इस मैच में फिलीप लाम, अर्येन रोबेन, बास्टियन श्वेंसटाइगर, थामस मूलर और मारियो गोमेज जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारे नजर आएंगे।
बायर्न ने अपनी प्रमुख टीम इस मैच में उतारने का फैसला किया है जो दोहा में एक सप्ताह अभ्यास शिविर में भाग लेने के बाद आई है। बायर्न ने 22 बार बुंडेस्लिगा और चार बार युएफा खिताब जीता है।
भूटिया ने स्वीकार किया कि राष्ट्रीय टीम और बायर्न म्यूनिख के बीच कोई तुलना नहीं है लेकिन कहा कि भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह सीखने का मौका होगा कि उन्हें कहां सुधार करना है।
उन्होंने कहा, भारतीय टीम की तुलना बायर्न म्यूनिख से नहीं हो सकती जो जर्मनी की टीम जितनी मजबूत है। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के लिये यह सीखने का मौका है कि उन्हें शीर्ष स्तर पर कहां सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहा, मैं अपने आखिरी मैच के हर पल का पूरा मजा लूंगा। मुझे फक्र है कि मेरा आखिरी मैच बायर्न म्यूनिख जैसे शीर्ष क्लब के खिलाफ है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 10, 2012, 09:52