Last Updated: Sunday, October 16, 2011, 03:21
मीरपुर (ढाका) : वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में शनिवार को खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में लेंडल सिमंस के 80 रन और मार्लन सैमुएल्स के नाबाद 88 रनों की उम्दा बल्लेबाजी की बदौलत बांग्लादेश को आठ विकेट से हरा दिया। इसी के साथ मेहमान टीम ने तीन मैचों की इस श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
कैरेबियाई टीम ने अच्छी शुरुआत की बदौलत यह मैच 42.4 ओवरों में भारी अंतर से अपने नाम किया। सिमंस और डान्जा हयात ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़कर बेहतरीन शुरुआत दिलाई। पहले मैच में शतक लगाने वाले सिमंस ने 125 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के जड़े।
इसके बाद सैमुएल्स और डेरेन ब्रावो ने टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। सैमुएल्स ने 74 गेंदों की अपनी तेज पारी में 12 चौके और एक छक्का जड़ा। बांग्लादेश की तरफ से शाकिब को दो विकेट मिले।
इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 48.5 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 220 रन बनाए। इसमें कप्तान मुश्फिकुर रहीम के 69 और नासिर हुसैन के 50 रन शामिल हैं।इसके अलावा अब्दुर रज्जाक ने 25, नईम इस्लाम ने 30 और आलोक कपाली ने 20 रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की ओर से केमर रोच ने तीन विकेट लिए जबकि डेरेन सैमी और रवि रामपॉल को दो-दो सफलता मिली।
तीन मैचों की इस श्रृंखला में वेस्टइंडीज की टीम 2-0 की बढ़त बना चुकी है। उसने गुरुवार को इसी मैदान पर खेला गया पहला मुकाबला 40 रनों के अंतर से जीता था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 16, 2011, 08:51