आनंद को प्रधानमंत्री, सोनिया ने दी बधाई

आनंद को प्रधानमंत्री, सोनिया ने दी बधाई

नई दिल्ली : पूरे राष्ट्र ने ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद को विश्व चैंपियनशिप का खिबात बरकरार रखने पर आज सैल्यूट किया। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तक सभी ने शतरंज के इस महान खिलाड़ी को बधाई दी और उन्हें युवाओं का प्रेरणास्रोत करार दिया।

प्रधानमंत्री ने आनंद को भेजे बधाई संदेश में कहा, आप देश के युवाओं विशेषकर खेलों में दिलचस्पी रखने वालों के लिये बड़ा प्रेरणास्रोत हो। आपने अपनी इस बड़ी उपलब्धि से देश का सिर गर्व से उंचा कर दिया। प्रधानमंत्री ने आनंद को भविष्य में अधिक सफलताएं अर्जित करने की शुभकामना दी। सोनिया गांधी ने आनंद को ‘विलक्षण’ करार दिया। उन्होंने अपने संदेश में कहा, आनंद ने भारत का मान बढ़ाया है। उनका लगातार चौथी बार खिताब जीतना वास्तव में बेमिसाल है।

आनंद ने आज मास्को में इस्राइल के बोरिस गेलफेंड को टाईब्रेकर में हराकर पांचवीं बार खिताब जीत। आनंद की जीत पर एनआईआईटी के अध्यक्ष राजेंद्र एस पवार ने कहा, मैं एनआईआईटी माइंड चैंपियन विश्वनाथन आनंद को विश्व शतरंज खिताब बरकरार रखने पर हार्दिक बधाई देता हूं। आनंद की पांचवीं विश्व शतरंज चैंपियनशिप में जीत नया फिडे रिकॉर्ड और शतरंज के इतिहास में मील का पत्थर है। आनंद एनआईआईटी के ब्रांड एंबेसडर हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 30, 2012, 21:11

comments powered by Disqus