Last Updated: Friday, July 13, 2012, 10:06

कोलकाता : पांच बार के शतरंज विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने कहा कि वह यह नहीं सोचना चाहते कि अगला खिताब कौन जीतेगा लेकिन उन्हें भरोसा है कि वह दोबारा ऐसा कर सकते हैं।
आनंद से जब पूछा गया कि अगला विश्व चैम्पियन कौन होगा तो उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मैं ही। मेरे बाद, मैं क्या कह सकता हूं। मैं यह सोचना नहीं चाहता कि अगला चैम्पियन कौन होगा। क्योंकि मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है।
वह संख्या में विश्वास नहीं करते, जब उनसे पूछा गया कि क्या वह रूस के महान गैरी कास्परोव की छह खिताब की उपलब्धि हासिल करने पर नजरें लगाए हैं तो उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ अगली चैम्पिनशिप के बारे में सोच रहा हूं। मैं संख्या के बारे में नहीं सोचता। इस बार मैं सिर्फ बोरिस गेलफेंड के खिलाफ खेल रहा था, मैं पांचवें खिताब के बारे में नहीं सोच रहा था। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 13, 2012, 10:06