Last Updated: Saturday, June 2, 2012, 02:26
चेन्नई : तमिलनाडु सरकार ने ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद के पांचवीं बार विश्व शतरंज चैम्पियनशिप जीतने के लिए दो करोड़ रुपये के पुरस्कार की घोषणा की।
राज्य सरकार की विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री जे जयललिता उन्हें दो करोड़ रूपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित करेंगी। जयललिता ने कल आनंद की उपलब्धि की प्रशंसा की थी और कहा था कि उन्होंने तमिलनाडु, अपने शहर और भारत का नाम रौशन किया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 2, 2012, 02:26