आनंद ने पहले मुकाबले में एडम्स से ड्रा खेला

आनंद ने पहले मुकाबले में एडम्स से ड्रा खेला

बाडेन बाडेन (जर्मनी) : विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने ग्रेंके क्लासिक शतरंज टूर्नामेंट के पहले दौर में इंग्लैंड के माइकल एडम्स से ड्रा खेला। हाल ही में संपन्न टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट के आखिरी दौर में चीन के वांग हाओ से अप्रत्याशित हार झेलने के बाद आनंद ने आज बेहतर प्रदर्शन किया। उनकी हर चाल का हालांकि एडम्स ने माकूल जवाब दिया।

इटली के फेबियानो कारूआना ने छह खिलाड़ियों के दोहरे राउंड राबिन मुकाबले में बढ़त बना ली है। उन्होंने जर्मनी के जार्ज मेयेर को हराया। जर्मनी के अर्कादिज नेइडिश और डेनियल फ्रिडमैन के बीच दूसरा मुकाबला ड्रा रहा। पहले दौर के बाद कारूआना का एक अंक है। आनंद, एडम्स, फ्रिडमैन और नेइडिश के आधे अंक हैं जबकि मेयेर खाता नहीं खोल सके हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 8, 2013, 13:53

comments powered by Disqus