Last Updated: Tuesday, October 9, 2012, 13:05
बिलबाओ : विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने लगातार छठी बाजी ड्रा खेली। उन्होंने पांचवीं फाइनल मास्टर्स शतरंज चैम्पियनशिप के छठे दौर में स्पेन के फ्रांसिस्को वालेजो पोंस से ड्रा खेला। एक सप्ताह के ब्रेक के बाद दूसरी हुई चैंपियनशिप के दूसरे चरण में आनंद को पांच में से तीन बाजियां काले मोहरों से खेलनी है। ड्रा से उनका यहां भी पीछा नहीं छूटा है और पहली बाजी ही ड्रा रही।
टूर्नामेंट में फुटबाल की तरह स्कोरिंग व्यवस्था है जिसमें ड्रा पर एक और जीत पर तीन अंक मिलते हैं। उनके छह मैचों में छह अंक हैं। इस बीच दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नार्वे के मैग्नस कार्लसन ने इटली के फेबियानो कारूआना पर जीत दर्ज की। साओ पाउलो में खेले गए पहले चरण में कारूआना ने पहले मैच में कार्लसन को हराया था।
छह खिलाड़ियों के दोहरे राउंड राबिन टूर्नामेंट के दूसरे मैच में रूस के सर्जेइ कर्जाकिन ने आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन को ड्रा पर रोका। टूर्नामेंट के अब चार दौर बाकी हैं। कारूआना 11 अंक लेकर शीर्ष पर हैं जबकि कार्लसन के नौ अंक हैं। आरोनियन आठ अंक लेकर तीसरे स्थान पर है जबकि आनंद छह अंक के साथ चौथे स्थान पर है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 9, 2012, 13:05