आफरीदी को उम्मीद, जल्द फार्म में लौटेंगे

आफरीदी को उम्मीद, जल्द फार्म में लौटेंगे

आफरीदी को उम्मीद, जल्द फार्म में लौटेंगे
कराची : पाकिस्तानी हरफनमौला शाहिद आफरीदी ने स्वीकार किया कि मौजूदा खराब फार्म उनके लिये चिंता का विषय बना हुआ है। उन्होंने हालांकि टी20 विश्व कप में इस खराब फार्म से उबरने का वादा किया।

आफरीदी ने कहा कि मैं खुद अपने से निराश हूं। भारत के खिलाफ अभ्याैस मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। पिछले कुछ सप्ताह से अच्छा नहीं खेल पा रहा हूं। लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं दमदार वापसी करूंगा। आफरीदी ने भारत के खिलाफ चार ओवर में 41 रन दिये और वह खाता खोले बिना आउट हो गए।

उन्होंने कहा कि हर सीनियर खिलाड़ी खराब दौर से गुजरता है और मेरे साथ भी वही हो रहा है । यह परीक्षा की घड़ी है। मुझे भी चिंता है लेकिन मुझे पता है कि मैं फार्म में लौटूंगा और विश्व कप में पाकिस्तान के लिये अहम भूमिका निभाउंगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 18, 2012, 12:03

comments powered by Disqus