Last Updated: Thursday, March 28, 2013, 13:57

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई : विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान बुधवार को विवाह बंधन में बंध गए। यूसुफ ने बुधवार को एक पारिवारिक समारोह में अपनी मंगेतर आफरीन के साथ अपनी जिंदगी की नई पारी की शुरुआत की।
गौर हो कि ऑलराउंडर यूसुफ पठान इन दिनों भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। इस 30 वर्षीय क्रिकेटर ने पिछले साल नड़ियाद में निजी समारोह में सगाई की थी। अपने फार्महाउस पर निजी समारोह में सगाई की थी। अफरीन मुंबई में पली बढ़ी है लेकिन वह वड़ोदरा में फिजियोथेरपिस्ट है। यह निकाह दोनों परिवारों की सहमति से हुआ है। निकाह के मौके पर रिश्तेदार और बहुत करीब के दोस्त शामिल हुए। शादी में शामिल होने के लिए यूसुफ पठान ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी न्यौता भेजा था।
इस वैवाहिक समारोह के दौरान छोटे भाई इरफान पठान भी मौजूद थे। यूसुफ की जीवनसंगिनी की पैदाइश और पालन-पोषण मुंबई में हुई थी, लेकिन वडोदरा में फिजीयोथेरेपी की प्रेक्टिस करती है। अंतरराष्ट्रीय मैचों और इंडियन प्रीमियर लीग में विस्फोटक पारी खेलकर दर्शकों व प्रशंसकों को लाजवाब करने वाले यूसुफ पठान हालांकि पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। उन्होंने 57 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 810 रन बनाए हैं।
First Published: Thursday, March 28, 2013, 11:54