आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम में 13 वर्षीय किशोरी

आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम में 13 वर्षीय किशोरी

आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम में 13 वर्षीय किशोरी डब्लिन : आयरलैंड ने इस महीने के आखिर में होने वाले विश्व ट्वेंटी-20 क्वालीफायर्स के लिये अपनी टीम में 13 वर्षीय किशोरी लूसी ओ रिले को शामिल किया है। लूसी यदि मैच खेलती हैं तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की दूसरी महिला बन जाएंगी। नौ नवंबर 1999 को जन्मी लूसी उन 14 खिलाड़ियों में हैं जिन्हें क्वालीफाईंग टूर्नामेंट के लिये चुना गया है। वह आलराउंडर हैं और आयरलैंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पीटर ओ रिले की बेटी हैं। वह मई में आयरलैंड की सीनियर टीम की तरफ से काउंटी चैंपियनशिप में खेल चुकी हैं।

लूसी यदि टी20 क्वालीफाईंग टूर्नामेंट में खेलती हैं तो वह आयरलैंड की तरफ से सबसे कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का रिकार्ड बना लेंगी। अभी यह रिकार्ड लेग स्पिनर इलेना टाइस के नाम पर है जिन्होंने अगस्त 2011 में हालैंड के खिलाफ 13 साल 272 दिन की उम्र में अपना पहला मैच खेला था। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में पदार्पण का रिकॉर्ड टाइस के नाम पर ही है। सबसे कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड पाकिस्तान की साजिदा शाह के नाम पर है। उन्होंने जब पाकिस्तान की तरफ से जुलाई 2000 में अपना पदार्पण मैच खेला था तो उनकी उम्र 12 साल 171 दिन थी। इसके सात दिन बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी पदार्पण कर लिया था। उन्होंने ये दोनों मैच डब्लिन में आयरलैंड के खिलाफ खेले थे। आयरलैंड को क्वालीफाईंग टूर्नामेंट में ग्रुप बी में रखा गया है और उसका पहला मैच 23 जुलाई को जापान से होगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 2, 2013, 15:07

comments powered by Disqus