'आयु फर्जीवाड़े रोकने के लिए खेल बिल जरूरी' - Zee News हिंदी

'आयु फर्जीवाड़े रोकने के लिए खेल बिल जरूरी'



दिल्ली : केन्द्रीय खेल मंत्री अजय माकन ने मंगलवार को फिर कहा कि खेल विधेयक का आना बहुत जरूरी है ताकि खिलाड़ियों द्वारा किये जा रहे आयु संबंधी फर्जीवाडे और डोपिंग जैसे मामलों पर रोक लग सके।

 

बास्केटबॉल के उन युवा खिलाड़ियों के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए माकन ने कहा कि उभरते हुए खिलाड़ियों को फर्जी आयु प्रमाण पत्र देने वाले खिलाड़ियों के साथ खेलने के लिए मजबूर होना पड़ता है। माकन ने कहा कि स्कूल और कॉलेज स्तर पर आयु प्रमाणपत्र को लेकर होने वाले फर्जीवाड़े की उनको जानकारी है।

 

उन्होंने कहा कि एक बार खेल विधेयक के पारित हो कर लागू हो जाने के बाद यौन उत्पीणन और आयु को लेकर होने वाली फर्जीवाडे और डोपिंग जैसी समस्यायें समाप्त हो जाएगी। खेल मंत्री स्पोटर्स एज ए फुल टाइम कैरियर इन इंडिया के एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बात कर रहे थे।

 

इस अवसर पर भारतीय बास्केटबॉल टीम के मुख्य कोच और एबीए के स्टार खिलाड़ी केनी नाट ने कहा कि कि अगर इस खेल में भारत को तरक्की करनी है तो हमें युवा खिलाड़ियों पर ध्यान देना होगा। कोच ने कहा कि युवा खिलाड़ी सीखने के लिए आतुर हैं यह उत्साह आश्चर्यजनक है अगर युवाओं और कोचों को सही मौका मिले तो देश में बास्केटबॉल खेल बहुत आगे ले जाया जा सकता है।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 24, 2012, 20:41

comments powered by Disqus