Last Updated: Thursday, March 21, 2013, 19:45
नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलियाई कोच मिकी आर्थर और उप कप्तान शेन वाटसन ने चौथे टेस्ट मैच से पहले आज यहां अभ्यास के दौरान लंबी बातचीत करके यह जताने की कोशिश की है कि टीम में अब सब कुछ सही चल रहा है।
आर्थर ने तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम के लचर प्रदर्शन पर अपनी राय नहीं रखने के कारण वाटसन सहित चार खिलाड़ियों को मोहाली मैच से बाहर कर दिया था। वाटसन इससे खफा होकर स्वदेश लौट गये थे लेकिन चौथे टेस्ट मैच से पहले वह भारत लौट आए। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कल जब अभ्यास किया था तो आर्थर और कप्तान माइकल क्लार्क दोनों ने ही वाटसन से दूरी बना रखी थी। इससे लगा कि टीम में अब भी सब कुछ सही नहीं चल रहा है। इसको लेकर मीडिया में खबरें भी आयी थी।
चौथे और अंतिम टेस्ट मैच से पहले सब कुछ ठीक करने की कवायद के तहत आर्थर और क्लार्क ने मीडियाकर्मियों के सामने ही बड़ी देर तक आपस में गुप्त-गू की। वाटसन नेट्स पर अभ्यास करने के बाद आर्थर के पास गए और इसके बाद दोनों किसी विषय पर बातचीत में मशगूल हो गए। क्लार्क का आखिरी मैच में खेलने को लेकर अब भी संशय की स्थिति बनी हुई है। पीठ दर्द से परेशान क्लार्क ने कल की तरह आज भी अभ्यास नहीं किया। यदि वह कल तक फिट नहीं होते तो फिर वाटसन टीम की अगुवाई करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 21, 2013, 18:29