Last Updated: Thursday, July 18, 2013, 14:36
लंदन : महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का मानना है कि आस्ट्रेलिया के बर्खास्त क्रिकेट कोच मिकी आर्थर के नस्लीय पक्षपात और टीम में मतभेद के आरोप काफी निराशाजनक हैं और इनसे साबित होता है कि अपनी टीम की उन्हें ज्यादा परवाह नहीं थी।
आर्थर ने पद से बर्खास्त किए जाने के बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया पर नस्लीय पक्षपात का आरोप लगाया था। उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें ऐसी टीम मिली जिसमें कप्तान माइकल क्लार्क और सीनियर खिलाड़ी शेन वाटसन की कभी नहीं पटती थी।
मैकग्रा के हवाले से कहा गया है कि आर्थर के बयान निराशाजनक हैं। नस्लवाद और जो उन्होंने वाटसन के बारे में कहा कि वह बहुत अनुचित है। उन्होंने कहा कि मैंने देखा कि शेन वार्न ने कहा है कि आर्थर के बयानों से साबित होता है कि उन्हें आस्ट्रेलियाई क्रिकेट की अधिक परवाह नहीं है। मैं इससे सहमत हूं। यदि वह यही करना चाहते हैं तो यह उन पर निर्भर करता है। मैं इससे काफी मायूस हूं और मुझे तो लगता है कि यह जानबूझकर लीक किया गया। मैकग्रा ने यह भी कहा कि आस्ट्रेलियाई इससे उबरकर मौजूदा एशेज श्रृंखला में वापसी करेंगे।
उन्होंने कहा कि यह ऐसी स्थिति है जिसमें टीम एकजुट होती है। कई बार जब टीम को तोड़ने की कोशिशें की जाती है तो उसका नतीजा उलटा होता है और खिलाड़ी एकजुट हो जाते हैं। वे एक दूसरे का बचाव करने लगते हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 18, 2013, 14:36