`आर्मस्ट्रांग प्रकरण खेल की सबसे बड़ी डोप साजिश`

`आर्मस्ट्रांग प्रकरण खेल की सबसे बड़ी डोप साजिश`

`आर्मस्ट्रांग प्रकरण खेल की सबसे बड़ी डोप साजिश`वाशिंगटन, : अमेरिकी डोपिंग रोधी एजेंसी यानी यूएसएडीए ने कहा कि पुख्ता सबूत दर्शाते हैं कि लांस आर्मस्ट्रांग सात बार टूर डि फ्रांस साइकिलिंग खिताब जीतने के लिए खेल इतिहास की सबसे बड़ी डोप साजिश में लिप्त थे।

यूएसएडीए के मुख्य कार्यकारी ट्रेविस टी टाइगार्ट ने कहा कि यूएसएडीए ने अंतरराष्ट्रीय साइकिलिंग यूनियन (यूसीआई) को रिपोर्ट सौंप दी है कि क्यों उसने अगस्त में आर्मस्ट्रांग पर आजीवन प्रतिबंध लगाया।

टाइगार्ट ने साथ की कहा कि उन्होंने आर्मस्ट्रांग और यूएस पोस्टल सर्विस टीम की जांच के दौरान जुटाए 1000 से अधिक पन्नों के सहायक साक्ष्य भी जारी किए हैं।

टाइगार्ट ने कहा, ‘यूएस पोस्टल सर्विस प्रो साइकिलिंग टीम से जुड़े साक्ष्य पुख्ता हैं।’ उन्होंने कहा, ‘‘यह साक्ष्य दर्शातें हैं कि इसमें कोई शक नहीं कि यूएस पोस्टल सर्विस प्रो साइकिलिंग टीम ने खेल का सबसे आधुनिक, पेशेवर और सफल डोप कार्यक्रम चलाया।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 11, 2012, 09:24

comments powered by Disqus