आर्मस्ट्रांग से टूर डि फ्रांस के सातों खिताब छिने

आर्मस्ट्रांग से टूर डि फ्रांस के सातों खिताब छिने

आर्मस्ट्रांग से टूर डि फ्रांस के सातों खिताब छिने जिनीवा : साइकिलिंग की वैश्विक संस्था अंतरराष्ट्रीय साइकिलिंग महासंघ (यूसीआई) ने सोमवार को दिग्गज साइकिलिस्ट लांस आर्मस्ट्रांग के सात टूर डि फ्रांस खिताब छीन लिए और उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया।

इससे पहले अमेरिकी डोपिंग रोधी संस्था (यूएसएडीए) ने आरोप लगाया था कि आर्मस्ट्रांग ने अपनी टीमों के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर डोपिंग की।

यूसीआई अध्यक्ष पैट मैकक्वेड ने घोषणा की कि महासंघ ने आर्मस्ट्रांग पर यूएसएडीए की रिपोर्ट स्वीकार कर ली है और वह खेल मध्यस्थता अदालत में अपील नहीं करेगा।

मैकक्वेड ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, साइकिलिंग में लांस आर्मस्ट्रांग के लिए कोई जगह नहीं है और यह अच्छा है कि साइकिलिंग में उसे भुला दिया जाए। यह साइकिलिंग के लिए अहम दिन है।

इस फैसले के बाद टूर डि फ्रांस के आयोजक औपचारिक तौर पर रिकार्ड से आर्मस्ट्रांग का नाम हटा पाएंगे जिसमें 1999 से 2005 के दौरान उनकी लगातार खिताबी जीत भी शामिल है।

टूर डि फ्रांस के निदेशक क्रिस्टियन प्रूडोमे ने कहा कि वह साइकिलिंग की वैश्विक संस्था के फैसले को मानेंगे और इन वषरें का कोई आधिकारिक विजेता नहीं होगा।

आर्मस्ट्रांग के प्रतिनिधियों ने फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 22, 2012, 19:20

comments powered by Disqus