आलोचकों को गलत साबित करेगा ऑस्ट्रेलिया : क्लार्क

आलोचकों को गलत साबित करेगा ऑस्ट्रेलिया : क्लार्क

आलोचकों को गलत साबित करेगा ऑस्ट्रेलिया : क्लार्कसिडनी : कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया अपने आलोचकों को गलत साबित करके इंग्लैंड से एशेज दोबारा हासिल करेगा। क्लार्क ने कल चुनी गई 16 सदस्यीय टीम का समर्थन किया जो 10 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी। ब्रिटेन के डेली मेल ने हालांकि इसे एशेज की सबसे कमजोर टीम कहा है।

क्लार्क ने सिडनी डेली टेलिग्राफ में कहा, ‘मुझे इस पर हैरानी नहीं हुई। मैंने बतौर कप्तान अपने पूरे कार्यकाल में इस तरह के बयान चुने हैं। हम अपने आलोचकों को गलत साबित करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘मैं ग्लेन मैकग्रा की तरह 5-0 से श्रृंखला जीतने का दावा नहीं करता लेकिन मुझे यकीन है कि हम एशेज वापिस अपने घर लाएंगे बशर्ते अपनी क्षमता के अनुरूप खेल सके।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 25, 2013, 14:55

comments powered by Disqus