आलोचकों को गलत साबित किया: मेरीकाम - Zee News हिंदी

आलोचकों को गलत साबित किया: मेरीकाम

नई दिल्ली : भारत की सबसे सफल महिला मुक्केबाज एम सी मेरीकाम ने मंगोलिया में एशियाई चैंपियनशिप में बढ़े हुए भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने के बाद  कहा कि उन्होंने अपने आलोचकों को गलत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

 

मेरीकाम ने वापसी के बाद कहा, ‘पिछले एक साल में मेरे बारे में काफी बातें की गयी थी। कुछ ने कहा कि मेरा सर्वश्रेष्ठ समय बीत गया है और मैं दूसरी मुक्केबाजों का रास्ता रोक रही हूं लेकिन मुझे खुशी है कि मैं खुद को साबित करने में सफल रही।’ पांच बार की विश्व चैंपियन मेरीकाम का 48 किग्रा के बजाय 51 किग्रा अपनाने के बाद यह पहला स्वर्ण पदक है। वह इससे खुश हैं लेकिन 2010 एशियाई खेलों में केवल कांस्य पदक हासिल करने के बाद उनकी जिस तरह से आलोचना की गयी उससे यह दो बच्चों की मां काफी परेशान भी थी।

 

चीन की रेन चानचन से एशियाई खेलों की हार का बदला चुकता करने वाले मेरीकाम ने कहा, ‘मुझे अपने आलोचकों के सामने खुद का साबित करना था। कई लोगों ने कहा कि मुझमें अच्छा प्रदर्शन करने की ताकत नहीं है। मेरे लिये सामंजस्य बिठाना आसान नहीं था। इसमें संदेह नहीं कि नये भार वर्ग में तालमेल बिठाने में दिक्कत हुई लेकिन यह असंभव भी नहीं था और मैंने यह साबित कर दिया।’   (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 27, 2012, 21:49

comments powered by Disqus