Last Updated: Saturday, January 26, 2013, 22:43

मेलबर्न : विक्टोरिया अजारेंका ने घटनाप्रधान फाइनल में शनिवार को यहां चोट से परेशान ली ना को हराकर अपने आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया तथा विश्व टेनिस में अपनी नंबर एक रैंकिंग भी बरकरार रखी। मैच में दर्शकों ने अजारेंका पर फब्तियां कसी।
आस्ट्रेलिया में आज आतिशबाजी का दिन था और इसलिए बीच में मैच रोकना पड़ा। यही नहीं चीन की ली ना दो बार नीचे गिर पड़ी लेकिन चोट के बावजूद वह आखिर तक टिकी रही।
बेलारूस की शीर्ष वरीयता प्राप्त अजारेंका ने आखिर में जब 4-6, 6-4, 6-3 से जीत दर्ज की तो वह अपने आंसू नहीं थाम पायी। ली ने दो बार मेडिकल टाइमआउट लिए। दोनों बार उनका टखना मुड़ गया था और एक अवसर पर तो उनके सिर पर भी चोट लगी थी। मैच में जब दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा संघर्ष चल रहा था तब आतिशबाजी के कारण नौ मिनट तक इसे रोकना पड़ा था।
अजारेंका सेमीफाइनल में टाइमआउट लेने के बाद विवादों में फंस गयी थी और इसलिए आज अधिकतर दर्शकों ने ली ना का पक्ष लिया। तेईस वर्षीय अजारेंका ने हालांकि तमाम विषम परिस्थितियों और पहला सेट गंवाने के बावजूद शानदार वापसी करके दो घंटे 40 मिनट तक चले मुकाबले में अपने पहले मैच प्वाइंट पर जीत दर्ज करके अपना दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब जीता।
अजारेंका वर्तमान समय की केवल पांचवीं महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो या इससे अधिक ग्रैंडस्लैम जीते हैं। सेरेना विलियम्स ने 15, वीनस विलियम्स ने सात, मारिया शारापोवा ने चार और स्वेतलाना कुजनेत्सोवा ने दो खिताब जीते हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 26, 2013, 18:10