Last Updated: Monday, March 18, 2013, 20:56

कोलकाता : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने सोमवार को कहा कि मौजूदा आस्ट्रेलियाई टीम भारत का दौरा करने वाली अब तक की सबसे कमजोर टीम है।
गांगुली ने सोमवार को यहां एक क्षेत्रीय न्यूज चैनल से कहा,‘उनके पास स्पिनरों को खेल पाने वाले बल्लेबाज नहीं है, यहां विकेट चटकाने वाले स्पिनर नहीं हैं। मैं टीम का आकलन नहीं करना चाहता लेकिन 1996 के बाद आस्ट्रेलिया को देखते हुए मुझे लगता है कि भारतीय सरजमीं पर खेलने वाली यह सबसे कमजोर टीम है।’
आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत की हैट्रिक पर प्रतिक्रिया करते हुए गांगुली ने कहा कि भारत को इस श्रृंखला में 4-0 से वाइटवाश करने के लिये कोटला में चार दिन और स्पिन मुफीद पिच चाहिए।
आस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन का चार खिलाड़ियों को अनुशासहीनता के कारण निलंबित करने के फैसला गांगुली को पसंद नहीं आया।
उन्होंने कहा,‘आप कितने ही अनुशासित हों लेकिन सफल होने के लिये कौशल की जरूरत होती है। इस दौरे पर आस्ट्रेलियाई टीम में कौशल की कमी है।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, March 18, 2013, 20:56