आस्ट्रेलिया के लिए हालात मुश्किल: मुरली विजय

आस्ट्रेलिया के लिए हालात मुश्किल: मुरली विजय

आस्ट्रेलिया के लिए हालात मुश्किल: मुरली विजय मोहाली : भारत-आस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टेस्ट श्रृंखला में भारत की लगातार तीसरी जीत के बीच आस्ट्रेलिया के छह विकेटों की दूरी रह गई है। भारत ने मोहाली के पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर श्रृंखला के तीसरे मैच के अंतिम दिन आस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज करने की पूरी तैयारी कर रखी है। भारतीय सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (153) ने रविवार को मैच के चौथे दिन की समाप्ति पर कहा कि आस्ट्रेलिया के लिए अंतिम दिन पूरे दिन बल्लेबाजी कर पाना बहुत मुश्किल है।

मुरली ने पत्रकारों से कहा कि हम इस समय बहुत अच्छी स्थिति में हैं। हमें सिर्फ विकेट चटकाने हैं, और किसी चीज के लिए चिंता नहीं करनी है। मुरली ने आगे कहा कि मोहाली के पीसीए स्टेडियम की यह पिच दिन पर दिन धीमी और नीची होती जा रही है। आस्ट्रेलिया के लिए कल का दिन बेहद मुश्किलों भरा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 18, 2013, 10:02

comments powered by Disqus