Last Updated: Friday, December 28, 2012, 14:00
मेलबर्न : श्रीलंका क्रिकेट टीम के वरिष्ठ बल्लेबाज कुमार संगकारा बाएं हाथ में लगी गम्भीर चोट के कारण आस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गए हैं। मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को बल्लेबाजी के दौरान संगकारा के हाथ पर मिशेल जानसन की एक बाउंसर लगी और उनका हाथ टूट गया।
संगकारा को हाथ को सही स्थिति में लाने के लिए ऑपरेशन करना होगा। यह ऑपरेशन मेलबर्न में ही शुक्रवार को होगा। इसके कारण संगकारा छह से आठ सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। संगकारा ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में श्रीलंका के लिए सबसे अधिक 58 रन बनाए थे। दूसरी पारी में 27 रन के निजी योग पर उन्हें चोट लगी।
बल्लेबाजों की नाकामी के कारण श्रीलंका यह टेस्ट एक पारी और 201 रनों से हार गया। तीन मैचों की श्रृंखला में मेजबान टीम ने 2-0 से बढ़त बना ली है। संगकारा के साथ-साथ तेज गेंदबाज चनाका वेलेगेदारा भी स्वदेश लौटेंगे। वेलेगेदारा की जांघ की मांसपेशियों में चोट है। वेलेगेदारा एकदिवसीय टीम के सदस्य नहीं हैं। इसके अलावा श्रीलंकाई टीम को सिडनी टेस्ट के लिए विकेटकीपर प्रसन्ना जयवर्धने और गेंदबाज नुवान कुलासेकरा की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार है। दोनों के हाथ में चोट है और इनका तीसरे टेस्ट में खेलना तय नहीं है।
जयवर्धने अगर फिट नहीं हो सके तो फिर दिनेश चांडीमल को अंतिम एकादश में शामिल किया जाएगा। चांडीमल टेस्ट मैचों में विकेट के पीछे की भूमिका अदा कर चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 28, 2012, 14:00