Last Updated: Monday, August 13, 2012, 14:55
टाउंसविल (आस्ट्रेलिया) : आस्ट्रेलिया ने आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के ग्रुप-`ए` के लीग मुकाबले में नेपाल को 212 रनों से हरा दिया। कैमरन बैनक्रॉफ्ट को उनके शानदार शतक लगाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सोमवार को टोनी आयरलैंड स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में 295 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम 23.5 ओवरों में 82 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।
नेपाल की ओर से उसके चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। उसकी ओर से सागर पुन ने सबसे अधिक 22 जबकि राजेश पुलामी मगर ने 21 रनों का योगदान दिया। हासिम अंसारी ने 13 रन बनाए वहीं सुबाश खाकुरेल ने 12 रनों का योगदान दिया।
आस्ट्रेलिया की ओर से एश्टन टर्नर ने चार, हैरी कॉनवे ने तीन जबकि एलेक्स ग्रेगॉरी ने दो विकेट झटके। गुरिंदर संधू के खाते में एक विकेट गया।
इससे पहले, नेपाल ने टॉस जीतकर आस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। आस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में सात विकेट पर 294 रन बनाए जिनमें सलामी बल्लेबाज बैनक्रॉफ्ट के सबसे अधिक 125 और कुर्तिस पैटर्सन के 86 रन शामिल हैं। नेपाल की ओर से राहुल विश्वकर्मा और प्रदीप एयरी ने दो-दो विकेट चटकाए। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 13, 2012, 14:55