आस्ट्रेलिया से हार बाहर होने का अहम कारण: धोनी

आस्ट्रेलिया से मिली बड़ी हार ही बाहर होने की मुख्‍य वजह: धोनी

आस्ट्रेलिया से मिली बड़ी हार ही बाहर होने की मुख्‍य वजह: धोनीकोलंबो : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि सुपर आठ चरण के पहले मैच में आस्ट्रेलिया से बड़े अंतर से मिली हार आईसीसी टी20 विश्व कप से टीम के बाहर होने का अहम कारण रही। धोनी ने हालांकि टीम के प्रदर्शन को संतोषजनक बताया।

उन्होंने कहा कि यह संतोषजनक प्रदर्शन था। हम टूर्नामेंट की बात करें तो आस्ट्रेलिया से हारने का खामियाजा हमने भुगता। हार का अंतर बहुत अधिक था। आज पहले मैच के बाद समीकरण ऐसे थे कि हम पहले क्षेत्ररक्षण करना चाहते थे ताकि 15 -16 ओवर में लक्ष्य हासिल कर सकें।

बल्लेबाजी क्रम में बदलाव का असर क्या टीम पर पड़ा है, यह पूछने पर धोनी ने कहा कि नहीं, मुझे ऐसा नहीं लगता। उन्होंने स्वीकार किया कि सपाट पिचों पर गेंदबाजों के लिये मुश्किल हो रही थी और पिछले तीन टी-20 विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन का यह अहम कारण रहा।

उन्होंने कहा कि 2007 में हमने डरबन में खेला जहां हमारे तेज गेंदबाजों को मदद मिली। हमने जो भी स्कोर बनाया, हम उसे बचाने में कामयाब रहे। लेकिन सपाट विकेटों पर हमें मुश्किल पेश आई। यही वजह है कि मैं टर्निंग या सीम लेती विकेट पसंद करता हूं। जहीर खान और वीरेंद्र सहवाग जैसे सीनियर खिलाड़ियों को कुछ मैचों में बाहर बिठाने के सवाल पर धोनी ने कहा कि जब भी हम अच्छा नहीं खेलते हैं तो यह सवाल पूछा जाता है। जब हम आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में हारे तो भी यही सवाल पूछा गया था । हमें वास्तविकता का सामना करना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 3, 2012, 11:05

comments powered by Disqus