Last Updated: Wednesday, October 12, 2011, 07:47
नई दिल्ली : ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए चुनी गई भारतीय वन-डे टीम से बाहर किए जाने से वह आहत होने के बजाय हैरान थे।
हरभजन ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं आहत था। मैं इसके बजाय हैरान था। मैं युवा खिलाड़ियों को ‘ऑल द बेस्ट’ कहता हूं। मैं अपना अनुभव उनके साथ साझा करने में काफी खुशी महसूस करता जैसे मेरी मदद सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले और सौरव गांगुली ने की थी, जब मैं शुरूआत कर रहा था।’
इंग्लैंड के निराशाजनक दौरे के बाद टीम से बाहर किये गए हरभजन ने कहा कि भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहने के बावजूद वह अपने साथी खिलाड़ियों को इंग्लैंड से आगामी पांच मैचों की श्रृंखला में बदला चुकता करते हुए देखना चाहते हैं। वन-डे श्रृंखला शुक्रवार से हैदराबाद में शुरू हो रही है।
इंग्लैंड ने हाल में भारत को टेस्ट श्रृंखला में 0-4 से शिकस्त दी थी और पांच मैचों की वन-डे श्रृंखला में भी टीम इंडिया को 0-3 से हार का मुंह देखना पड़ा था।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 12, 2011, 13:17