इंग्लिश टीम को दे दी दूसरी ट्राफी - Zee News हिंदी

इंग्लिश टीम को दे दी दूसरी ट्राफी



लंदन. भारत- इंग्लैड टेस्ट सीरीज में दो ट्राफी को रखने का मामला तूल पकड़ रहा है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व भारतीय कप्तान मंसूर अली खान पटौदी को नजरअंदाज करते हुए भारत- इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद पुरस्कार समारोह में इंग्लिश कप्तान एंड्रयू स्ट्रास को पटौदी ट्राफी की जगह प्रायोजक ट्राफी दे दी.

हुआ यह कि सीरीज के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान पटौदी को भी ईसीबी के अध्यक्ष जाइल्स क्लार्क और सीरीज के प्रायोजकों के प्रतिनिधि के साथ मंच पर बुलाया गया था. इंग्लिश टीम आधिकारिक रूप से पटौदी ट्राफी के लिये खेल रही थी, लेकिन पुरस्कार देते समय पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल एथर्टन ने पटौदी को नजरअंदाज करते हुए स्ट्रास को पटौदी ट्राफी के बजाय प्रायोजक ट्राफी से सम्मानित किया.

इस पर भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने ईसीबी के रवैये पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा, पहले तो मेरा कहना है कि सीरीज में दो ट्राफी होनी ही नहीं चाहिये. मुझे प्रायोजकों से कोई शिकायत नहीं है क्योंकि उन्हीं से मैच के लिये धन मिलता है. लेकिन इसके बावजूद पटौदी को वहां मंच पर खडा करके स्ट्रास को प्रायोजक ट्राफी देना बिल्कुल गलत है.

उन्होंने कहा कि  इंग्लैड क्रिकेट बोर्ड प्रायोजकों के मामले में दोहरा मापदंड अपनाती है. अगर इंग्लिश टीम के प्रायोजक कुछ मांग करते हैं तो आपको उसे पूरा करना कोई मुद्दा नहीं लगता लेकिन जब इंडियन प्रीमियर लीग में प्रायोजक की मांग के अनुसार उनके ब्रांड का नाम लिया जाता है तो उन्हें यह एक बहुत बडा मुद्दा नजर आता है. उनकी इस दोहरी नीति को नहीं समझ पाता.

आयोजकों को अपनी इस गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने स्ट्रास को पटौदी ट्राफी भी दी लेकिन तब तक पुरस्कार वितरण समारोह का प्रसारण बंद हो चुका था.

First Published: Thursday, August 25, 2011, 12:36

comments powered by Disqus