Last Updated: Friday, August 9, 2013, 11:19

लंदन : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज शान टैट ने इंग्लैंड में ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हैट्रिक बनायी जिससे एसेक्स ने नाटिघमशर को 47 रन से हराया। एसेक्स ने ट्रेंटब्रिज में रेयान टेन डोएशे के 44 गेंदों पर 82 रन की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 187 रन बनाये।
इसके बाद टैट की बारी थी जिन्होंने दूधिया रोशनी में नाटिंघमशर की लक्ष्य हासिल करने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। डेविड हसी के 61 रन के बावजूद नाटिंघमशर किसी भी समय लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखा। टैट ने हसी को डोएशे के हाथों कैच कराया और फिर अगली दो गेंदों पर इयान बटलर और ग्रीम वाइट को आउट करके हैट्रिक पूरी की। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 9, 2013, 11:19