इंग्लैंड के कप्तान स्ट्रास ने क्रिकेट को कहा, `अलविदा`

इंग्लैंड के कप्तान स्ट्रास ने क्रिकेट को कहा, `अलविदा`

इंग्लैंड के कप्तान स्ट्रास ने क्रिकेट को कहा, `अलविदा` लंदन : इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रास ने इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी छोड़ने के साथ तत्काल प्रभाव से सभी तरह के क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया। स्ट्रास की जगह एकदिवसीय टीम के कप्तान एलिस्टेयर कुक को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने आज यहां बयान जारी करके स्ट्रास के संन्यास की घोषणा की। इस बयान में स्ट्रास ने कहा, ‘पिछले कुछ सप्ताह से काफी विचार विमर्श करने के बाद मैंने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान पद से हटने और क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया है।’ स्ट्रास के इस फैसले के साथ ही उनका 10 साल का अंतरराष्ट्रीय करियर भी समाप्त हो गया जिसमें पिछले तीन साल से वह टीम के टेस्ट कप्तान थे।

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लार्ड्स में अपना 100वां टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने इन 100 टेस्ट की 178 पारियों में 40 . 91 की औसत से 7037 रन बनाए जिसमें 21 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं। स्ट्रास ने इसके अलावा 127 एकदिवसीय मैचों में 35.63 की औसत से 4205 रन बनाए। उन्होंने इस प्रारूप में छह शतक और 27 अर्धशतक लगाए। इसके अलावा उन्होंने चार ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले। स्ट्रास ने ऐसे समय में संन्यास लिया है जबकि इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट श्रृंखला में 0-2 से हारने के कारण नंबर एक का ताज गंवा बैठी है। इस श्रृंखला के दौरान ही स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन विवादों में फंसे और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।

स्ट्रास ने कहा, ‘यह कड़ा फैसला है लेकिन मेरा मानना है कि इस समय पद छोड़ना और संन्यास लेना इंग्लैंड क्रिकेट टीम और स्वयं मेरे हित में है।’ उन्होंने कहा कि उनके संन्यास का पीटरसन को लेकर उठे विवाद से कोई लेना देना नहीं है। पीटरसन ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को संदेश भेजे थे जिसके बाद इंग्लैंड ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया था। माना जा रहा था कि इनमें से कुछ संदेश में पीटरसन ने स्ट्रास की आलोचना की थी। स्ट्रास ने 2009 में पीटरसन की जगह ही कप्तानी संभाली थी। इस 35 वर्षीय क्रिकेटर ने उन सभी लोगों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने क्रिकेट में आगे बढ़ने में उनकी मदद की।

स्ट्रास ने 2004 में लार्डस में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और संयोग से उन्होंने अपना आखिरी मैच भी इसी मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला जिसमें इंग्लैंड को 51 रन से हार झेलनी पड़ी थी। स्ट्रास की जगह टीम के नये कप्तान बने कुक की पहली परीक्षा नवंबर में भारत के खिलाफ होगी। इंग्लैंड की टीम तब चार टेस्ट मैच खेलने के लिये भारत दौरे पर जाएगी।

कुक ने इंग्लैंड की क्रिकेट में स्ट्रास के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘वह बेहतरीन कप्तान थे और साढ़े तीन साल तक उन्होंने आगे बढ़कर नेतृत्व किया। वह इस खेल के सच्चे राजदूत थे। मैं इस नयी चुनौती को लेकर काफी उत्साहित हूं। टेस्ट कप्तान के रूप में नियुक्त किया जाना बहुत बड़ा सम्मान है। मैं सर्दियों में भारत में कप्तानी करने को लेकर उत्साहित हूं।’ स्ट्रास ने उम्मीद जताई कि कुक की कप्तानी में टीम फिर से नंबर एक पर काबिज होगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 29, 2012, 17:59

comments powered by Disqus