इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला जीतना बड़ी उपलब्धि : धोनी

इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला जीतना बड़ी उपलब्धि : धोनी

इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला जीतना बड़ी उपलब्धि : धोनीमोहाली : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चौथे एकदिवसीय मैच में जीत का श्रेय पूरी टीम को देते हुए कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला जीतना टीम के लिए बड़ी उपलब्धि है। भारत ने बुधवार को यहां पांच विकेट से जीत दर्ज करके श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल की। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे श्रृंखला गंवाने के बाद भारत ने विषम परिस्थितियों में यह श्रृंखला अपने नाम की।

धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘कोच्चि को छोड़कर परिस्थितियां उपमहाद्वीप जैसी नहीं थी इसलिए श्रृंखला जीतना अच्छी उपलब्धि है।’

उन्होंने कहा,‘हमने कुल मिलाकर अच्छा प्रदर्शन किया। विशेषकर नई गेंद से हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा। हमने उन्हें तेज शुरुआत नहीं करने दी। हमारे नए गेंद के दोनों गेंदबाज (भुवनेश्वर प्रसाद और शमी अहमद) नए हैं और समय के साथ उन्हें काफी कुछ सीखेने को मिलेगा।’

भारतीय गेंदबाज डेथ ओवरों में फिर से रन प्रवाह रोकने में नाकाम रहे लेकिन धोनी ने कहा कि चार क्षेत्ररक्षकों को ही 30 गज के घेरे के बाहर रखने के नए नियम के कारण ऐसा होना लाजिमी है। उन्होंने कहा, ‘हमने आखिरी दस ओवर में 100 रन लुटाए लेकिन नए नियमों के कारण ऐसा होता रहेगा।’

रोहित शर्मा ने मौके का फायदा उठाया और सलामी बल्लेबाज के रूप में अर्धशतक जमाया। धोनी ने उनकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि रोहित शानदार क्रिकेटर है और उसने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। उसका पुल शाट लाजवाब है और अर्धशतक पूरा करने के बाद उसने बड़ा स्कोर बनाया।’

रैना ने कहा, ‘रोहित ने वास्तव में अच्छी पारी खेली और इस दौरान अपना जज्बा दिखाया। मुझे याद है कि सचिन (तेंदुलकर) ने हमसे कहा था कि हम क्षेत्ररक्षण में नंबर एक हैं और आज हमने वास्तव में अच्छा क्षेत्ररक्षण किया।’

इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टयेर कुक ने कहा कि रोहित और रैना के बीच साझेदारी ने उनसे मैच छीना। उन्होंने कहा, ‘रोहित और रैना की साझेदारी से हमारी संभावना समाप्त हो गयी। परिस्थितियां भी हमारे अनुकूल नहीं थी। हमने इस विकेट पर अच्छा स्कोर बनाया था। जो रूट ने मनोरंजक पारी खेली।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 23, 2013, 21:46

comments powered by Disqus