इंग्लैंड के साथ दिलचस्प श्रृंखला होगी : तेंदुलकर

इंग्लैंड के साथ दिलचस्प श्रृंखला होगी : तेंदुलकर

इंग्लैंड के साथ दिलचस्प श्रृंखला होगी : तेंदुलकरनई दिल्ली : दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी श्रृंखला में करीबी का मुकाबला होगा तथा पिछले इतिहास का इसके परिणाम पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

तेंदुलकर ने कहा,‘मैं समझता हूं कि हमें इन बातों (पिछले साल इंग्लैंड से 0-4 से हारने) को पीछे छोड़ने की जरूरत है। वैसे उस श्रृंखला के तुरंत बाद इंग्लैड जब भारत आया तो हमने उन्हें (एकदिवसीय श्रृंखला में) 5-0 से हराया था जिसे नहीं भुलाया जा सकता। पूर्व में काफी कुछ हुआ है। यह पूरी तरह से नई श्रृंखला है और हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की जरूरत है।’

उन्होंने एयरटेल के ‘टाक टु मी लाइव’ कार्यक्रम के दौरान क्रिकेट प्रशंसकों से कहा, ‘यह अच्छी और दिलचस्प श्रृंखला होगी और इसमें काफी करीबी मुकाबला होगा।’

चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच 15 नवंबर से शुरू होगा और तेंदुलकर ने कहा कि टीम कल से अभ्यास शुरू करेगी।
उन्होंने एक प्रशंसक के सवाल के जवाब में कहा, ‘टीम में शामिल अधिकतर खिलाड़ियों ने प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। हम अहमदाबाद जाने से पहले कल अपना अभ्यास सत्र शुरू कर रहे हैं। हमारे पास टीम के रूप में अभ्यास करने के लिए अभी छह सात दिन का समय है।’

भारत के क्रिकेट प्रशंसकों को तेंदुलकर से बात करने का मौका मिला तथा उन्होंने कई दिलचस्प सवाल पूछे तथा अपनी बातें रखी। एक प्रशंसक ने पूछा कि राष्ट्रीय टीम में जगह कैसे बनायी जाए तो दूसरे का सवाल था कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन और कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम से जुड़ने का तरीका क्या है। (एजेंसी)


First Published: Thursday, November 8, 2012, 23:06

comments powered by Disqus