इंग्लैंड के स्पिनर मोंटी पनेसर का पत्नी से तलाक

इंग्लैंड के स्पिनर मोंटी पनेसर का पत्नी से तलाक

 इंग्लैंड के स्पिनर मोंटी पनेसर का पत्नी से तलाकलंदन : मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड के स्पिनर मोंटी पनेसर का अपनी फार्मासिस्ट पत्नी गुरशरण रतन से तलाक हो गया है। इकतीस वर्षीय स्पिनर को हाल में शराब पीकर गलत व्यवहार करने और सार्वजनिक रूप से पेशाब करने के गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ तलाक को गुप्त रखा और उनका तलाक हाल में हुआ है।

मोंटी को खराब फार्म के कारण एशेज श्रृंखला से भी बाहर कर दिया गया था जिसका संबंध अब उनके व्यक्तिगत जीवन में चल रही उथल पुथल से जोड़ा जा रहा है। ‘संडे मिरर’ ने एक सूत्र के हवाले से लिखा, मोंटी अपनी शादी के टूटने से काफी दुखी थे और हाल में ही उनका तलाक हुआ है। उनका व्यक्तिगत परेशानियों का सीधा परिणाम उनके करियर पर पड़ा। प्रवक्ता ने भी इस खिलाड़ी के तलाक की पुष्टि की। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 18, 2013, 21:02

comments powered by Disqus