Last Updated: Sunday, January 20, 2013, 09:19

रांची : भारत और इंग्लैंड के बीच यहां खेले गये तीसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में आज इंग्लैंड की टीम के महज 42.2 ओवरों में सिर्फ 155 रनों पर ढेर हो जाने से दर्शकों को भारी निराशा हुई। चौकों और छक्कों की बरसात की उम्मीद में झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के नवनिर्मित स्टेडियम में जुटे लगभग चालीस हजार दर्शकों का जोश ठंडा पड़ गया।
आज जिस तरह भारत के रवींद्र जडेजा ने अपने स्पिन के जादू में फंसा कर अन्य भारतीय गेंदबाजों की मदद से अंग्रेज टीम को सस्ते में पैवेलियन की राह दिखायी उससे रांची के नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच देखने पहुंचे दर्शकों को रोमांचक मैच देखने की आस पहले ही नहीं रह गयी थी।
मैच देखने आये रोहन पाठक ने इंग्लैंड की पारी खत्म होते ही कहा कि अब भारत की पारी देखने की सिर्फ औपचारिकता रह गयी है और भारत के धुरंधर बल्लेबाजों को जमकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने का मौका ही नहीं मिलेगा। एक अन्य युवा दर्शक सरदार सतविंदर सिंह ने कहा, ‘‘इंग्लैंड की पारी के बाद अब भारत की पारी देखने की इच्छा बहुत प्रबल नहीं रही है।’’
बाद में बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय बल्लेबाजों ने जिस तरह पारी की शुरूआत की उससे यह साफ हो गया कि मैच किसी भी हाल में पचास ओवरों तक नहीं खेला जायेगा। गौतम गंभीर और अजिंक्य रहाणे ने पारी के प्रारंभ से ही जमकर बल्लेबाजी की। यह अलग बात है कि रहाणे अधिक देर तक नहीं टिक सके। जीतने के लिए आवश्यक 156 रन भारतीय टीम ने सिर्फ 28.1 ओवर में बनाकर मैच को कम से कम दो घंटे पहले समाप्त करा दिया।
रांची के एक मीडिया कर्मी नवीन ने कहा, ‘‘मैं तो कवरेज के साथ रांची के मैदान पर छक्के चौके देखने आया था लेकिन धोनी या रैना और कोहली को पूरा खेलने का मौका ही नहीं मिला जिससे निराशा हुई।’’ इस बीच एक बुजुर्ग दर्शक राजू ने कहा कि भारतीय अपनी टीम के खिलाफ ही संघषर्पूर्ण मैच देखना चाहते हैं। भारतीय गेंदबाजों ने आज अच्छी गेंदबाजी की तो अब लोग उससे यह उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें और रन पिटवाना चाहिए थे। फिर भारत जीत नहीं पाता तो हमीं लोग भारतीय टीम की आलोचना करते। यह अवश्य है कि यहां के दर्शकों को छक्के चौके कम देखने को मिले। कोहली और युवराज ने इस कमी को अंतत: कुछ कम करने की कोशिश की जब उन्होंने कुछ छक्के और चौके लगाकर दर्शकों को जमकर मनोरंजन किया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 20, 2013, 09:19