इंग्लैंड को दर्द लौटाना चाहता हूं : रैना

इंग्लैंड को दर्द लौटाना चाहता हूं : रैना

इंग्लैंड को दर्द लौटाना चाहता हूं : रैनामुंबई : मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना ने सोमवार को कहा कि इंग्लैंड के हाथों पिछले साल उसकी सरजमीं पर 0-4 की करारी शिकस्त झेलने के बाद अब भारत की बारी है कि वह अगले महीने अहमदाबाद में शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में इंग्लिश टीम को वैसा ही दर्द दे।

इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय अभ्यास मैच में भारत-ए की अगुवाई कर रहे रैना ने कहा, ‘मैं तब इंग्लैंड में था और मैं 0-4 से श्रृंखला हारने के दर्द को समझता हूं। मैं चाहता हूं कि हम भी उन्हें इसी तरह के दर्द का अहसास कराएं।’

रैना का मानना है कि आगामी टेस्ट श्रृंखला में एसजी गेंदों के उपयोग से भारतीय तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘एसजी टेस्ट और ड्यूक गेंदों में बड़ा अंतर होता है। हमारे पास जाक (जहीर खान) और उमेश यादव जैसे गेंदबाज हैं जो जानते हैं कि एसजी टेस्ट गेंद को कैसे रिवर्स स्विंग किया जाता है।

कोलकाता और मुंबई जैसे शहरों में जहां उमस रहती है वहां एसजी टेस्ट गेंद से सही उपयोग करना महत्वपूर्ण होगा।’
रैना ने कहा, ‘हमारे पास अश्विन और प्रज्ञान ओझा जैसे अच्छे स्पिनर हैं। इंग्लैंड के पास स्टीवन फिन, स्टुअर्ट ब्राड और जेम्स एंडरसन जैसे अच्छे तेज गेंदबाज हैं लेकिन यह इस पर निर्भर करता है कि वे एसजी टेस्ट गेंद का कैसे उपयोग करते हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, October 29, 2012, 19:11

comments powered by Disqus