Last Updated: Thursday, May 2, 2013, 12:57

कराची: शाहिद अफरीदी ने इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैम्पियन्स ट्राफी की टीम में जगह नहीं मिलने के बाद मीडिया को इंटरव्यू देकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को नाराज कर दिया है। पीसीबी अब इस आलराउंडर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है।
अफरीदी ने ‘जंग’ समाचार पत्र से कहा कि कप्तान मिसबाह उल हक उन्हें टीम में शामिल करना नहीं चाहते थे। उन्होंने कहा कि मुझे बाहर करने का फैसला कप्तान का था। उन्होंने कहा कि अगर कप्तान किसी निश्चित खिलाड़ी को टीम में नहीं चाहता तो यह मेरे लिए कोई बड़ी बात नहीं है। पीसीबी की आचार संहिता के तहत किसी खिलाड़ी को चयन मुद्दों पर प्रतिक्रिया देने की इजाजत नहीं है।
सूत्र ने कहा कि कल अफरीदी के इंटरव्यू की समीक्षा हो सकती है जिसके बाद फैसला किया जाएगा कि उन्होंने खिलाड़ियों की आचार संहिता का उल्लंघन किया है या नहीं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 2, 2013, 12:57